भगवान श्री राम दरवार व नौ देवियो की झांकी ने सभी को ह्रदय द्रवित कर दिया ।
शमी तथा अस्त्र शस्त्र का पूजन व 21 फिट के रावण का दहन किया गया ।
ग्वालियर,
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर अखिल भारतीय क्षत्रियमहा सभा के राष्ट्रीय मंत्री आबोध सिंह तोमर अध्यक्ष जगमोहन सिंह तोमर ,सुखवीर सिंह तोमर ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे ग्वालियर दुर्ग गेट से भगवान श्री राम के अविजित मुहूर्त मे पूजनकर विजयरथ के साथ हज़ारो की संख्या मे चलसमारोह निकला। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर , महापौर शौभा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा को विदा किया गया। जिसमे लगभग 1100 वाहनों के साथ यह चल समारोह समाज मे व्याप्त नशा घोरी को दूर करने का संदेश भी दिया गया,। तथा स्वच्छता ,शिक्षा , पर जोर दिया जायेगा, समाज मे व्याप्त मिलावट घोरी पर भी को दूर करने का संकल्प लिया । चल समारोह भगवान श्री राम के विजय रथ के रूप मे बच्चों के आकर्षक राम दरवार के रूप मे किला गेट, हज़ीरा, पातली हनुमान, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, थाटीपुर, बारादरी , 7 नंबर चौराहा, गोला का मंदिर होते हुए दानदरुआ धाम पर भक्त और भगवान के मिलन के रूप मे आयोजन आयोजन किया गया, एवं पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया जी द्वारा शमी एवं अस्त्र शस्त्र का पूजन पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा जी द्वारा का कराया गया तथा नशा मुक्त समाज का संकल्प लेकर रावण दहन किया किया गया , इस अवसर पर पूर्व सांसद माननीय जयभान सिंह पवैया अपने उधबोधन कहा कि क्षत्रिय का dna यही है कि वह छीनता नही है बल्कि त्याग करता है आज दशहरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यू कि 500 वर्षो के बाद हज़ारो कार सेवकों के बलिदान देने के पश्चात राम लला के मंदिर बनने के बाद यह पहला विजय दशमी का त्योहार आया है इसलिए पूरे देश में हर्ष व्याप्त है। इस देश में यदि धर्म की रक्षा की है तो वह गरीब ब्राम्हण है जिसने गरीबी को झेलकर भी गांव गांव मे सत्यनारायण की कथा कही । पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा जी ने कहा कि राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए क्षत्रियों ने सदैव बलिदान किया है सनातन धर्म का साक्षात् उदाहरण भगवान श्री राम है जो लाखो वर्ष बाद भी ज्यू की त्यो है , समाज की रक्षा सदैव क्षत्रिय करता आया है। इस विजय यात्रा का सर्व समाज द्वारा जगह जगह स्वागत कर सामाजिक समरसता का सदेश भी दिया दिया , कार्यक्रम के अंत में शमी व अस्त्र शस्त्र का पूजन श्री जयभान सिंह पवैया व श्री अनूप मिश्रा जी द्वारा किया गया उसके बाद नौ देवियो व राम दरवार की महा आरती की गई । उसके बाद 21 फिट के रावण का नशाघोरी, अशिक्षा , मिलावट को दूर करने हेतु पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विनय प्रताप तोमर, छोटे तोमर, कृष्ण जादौन, लोकेन्द्र तोमर, रविंद्र सिंह पवैया डॉ , धनेंद्र चौहान , अबोध सिंह तोमर, अरुणेश सिंह भदोरिया ब्रजेश सिंह भदौरिया, अजीत सिंह तोमर, सतेंद्र सिंह भदौरिया, सुखवीर सिंह तोमर, , चंदू राजावत, गोपाल जादौन, योगेंद्र परिहार, चंद्रेश पवैया, अजय सेंगर, मनोज तोमर किरण भदौरिया , गायत्री चौहान, सुनीता तोमर ,अजय सेंगर, मुकेश तोमर, रजनी भदौरिया, आदि।
भवदीय।
रविन्द्र सिंह पवैया राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी सेल
9644811407