खड़ंजा निर्माण के चलते दो पक्षों में हुआ संघर्ष जमकर हुआ पथराव ,दो लोग हुए घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र नगला नारायण में खड़ंजा निर्माण के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया।दोनों पक्षों से जमकर ईंट पत्थर चले हैं।घटना की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना मिलते ही पी आर बी और जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।मारपीट और पथराव की इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला और पुरुष घायल हुआ है।पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया है।पीड़ित पक्ष के संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा है पहले शेर सिंह पक्ष से कहासुनी हो गई फिर ईंट पत्थर चल गए फायरिंग भी हुई मेरी मां घायल हुई है।बताया जा रहा है कि गांव में सरकारी खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा है।इसी बात को लेकर विनीता देवी पत्नी तहसीलदार शेर सिंह पुत्र अतर सिंह के मध्य विवाद शुरू हो गया ।प्रथम पक्ष के सर्वेश पुत्र मास्टर सिंह द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था जिस जगह विवाद हुआ है उस जगह खड़ंजे पर पड़ी ईंट पत्थर इस बात की गवाही दे रहे है कि पथराव किस कदर हुआ है।लड़ाई झगड़े का वीडियो सामने आया है जिसके दोनों पक्ष एक दूसरे से झगड़ा करते नजर आ रहे हैं।मामले पर थाना प्रभारी जैथरा शंभूनाथ से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है ।घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।तहरीर प्राप्त की जा रही है।कार्यवाही की जायेगी।वहीं मारपीट में विनीता देवी और द्वितीय पक्ष से शेर सिंह को चोट आई है।