Digital Griot

खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे के दौरान पकड़ी मिलावटी पांच कुंतल मिठाई 

खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे के दौरान पकड़ी मिलावटी पांच कुंतल मिठाई 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

मिठाई का भरा नमूना,कार्यवाही से मचा हड़कंप

 

एटा जिले के अलीगंज कस्बे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर को मेन मार्केट में मिलावटी मिठाई से भरे पिक अप गाड़ी को पकड़ा है।खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों कार्यवाही करते हुए गाड़ी में भरे 110 मिठाई से भरी पेटियां कीमत करीब पचास हजार रुपए की मिठाई बरामद की है।मिलावटी मिठाई का खाद्य विभाग के कर्मचारियों ने नमूना भर कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया है।खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बरामद मिठाई को बोरियों में शील कर हलवाई को ही सौंप दिया गया है।जानकारी के अनुसार पिक अप गाड़ी में भरकर मिठाई उझानी बदायूं जिले के ओम साईं ट्रेडर्स से भरकर महाकाल ट्रेडर्स अलीगंज प्रोपराइटर शिवांकर गुप्ता के यहां लाई जा रही थी।खाद्य सुरक्षा विभाग ने गाड़ी का पीछा करते हुए मिठाई का सैंपल लिया है।छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोनपपड़ी से भरे 110 गत्ते पकड़े है।बरामद गत्तों पर न तो किसी प्रोडक्शन करने बाली कंपनी का नाम दर्ज है ।और न ही बैच नंबर दर्ज है और न ही एफ एस एस आई लाइसेंस संख्या दर्ज पाई गई है।खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।मामले पर सहायक खाद्य आयुक्त डॉक्टर चमन लाल ने बताया है कि बदायूं से अलीगंज गाड़ी में भरकर सोन पापड़ी लाई जा रही थी।अलीगंज में पकड़ा गया है।सैंपल ले लिया गया है जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा जा रहा है। सोनपापड़ी के गत्तों को शील कर सुपुर्दगी में दे दिया गया है।जनपद भर से अलग अलग स्थानों से लगभग 70 नमूने भरे जा चुके हैं।त्योहारों पर विभाग की तरफ से निगरानी बढ़ जाती है।निरंतर कार्यवाही जारी है।रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।सोनपापड़ी में रंग की मिलावट हो सकती है।कार्यवाही के दौरान रामवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी,गजेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी,हितेंद्र पाल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी,के के त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post