दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
दवोह- दवोह थाना अंतर्गत ग्राम दवरा में असमाजिक तत्व के किसी व्यक्ति द्वारा डाला गया खेत की तार फैसीगं में करंट उसकी चपेट में आने से हुई नदी सांड की मोके पर मौत ग्राम दवरा के निवासी मां गायत्री गौरक्षा संगठन के दवोह नगर प्रमुख राम मोहन तिवारी ने एवं गांव के अन्य गौरक्षकों द्वारा खेत की मेड पर लगे फेसीग तारों में करंट डाल कर नंदी सांड की हत्या करने वाले अपराधी पर मामले की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है संभावित गौवंश हत्याकांड के इस मामले में मां गायत्री गौरक्षा संगठन के दवोह नगर प्रमुख राममोहन तिवारी ने दबोह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है मां गायत्री गौरक्षा संगठन संस्थापक सन्तोष चौहान ने जब इस मामले में दवोह थाना प्रभारी से चर्चा कर कारवाई की मांग की तो थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम को घटना स्थल पर पहुचा कर करवाई विवेचन पशु चिकित्सक ने किया मृतक गोवंश का पोस्टमार्टम लक्षणों पर आधारित डॉ की मौके की रिपोर्ट अनुसार करंट से हुई गोवंश की मौत विसरा सेंमल की होगी जांच