खेत में पड़े मिले साठ किलो पीतल के घंटे,पुलिस ने कब्जे में लिए घंटे ,जांच पड़ताल शुरू
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा घुंघरू और घंटे की पदेश भर में पहचाना जाने वाले एटा के जलेसर थाना क्षेत्र महानमई गांव में खेत में एक बोरे में करीब साठ किलो वजन के सैकड़ों घंटे पड़े मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने किसी मन्दिर से घंटे चोरी कर खेत में फेंक दिया ।जब किसान सुबह खेत देखने गया तो उसे करब के खेत में पीतल धातु से बने घंटे पड़े मिले ।ग्रामीणों ने सूचना जलेसर थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों से भरे बोरे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घंटे संभवतः चोरी के हो सकते है इसलिए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।घंटों से भरा बोरा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।मामले पर थाना प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के महान मई गांव से सूचना प्राप्त हुई थी घंटे बोरे में भरे मिले हैं थाना क्षेत्र में घंटों की कोई चोरी की वारदात नहीं हुई है आस पास के थाना क्षेत्रों में पता किया जा रहा है ।घंटे कहा से आए इसकी जांच की जा रही हैं।