Digital Griot

गंदे पानी निकासी के लिए जल्द शुरू करें प्रक्रिया काली माता मंदिर के पास कई दिनों से बह रहे गंदे पानी की समस्या का निराकरण करने अध्यक्ष ने दिए निर्देश

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान लोकेंद्र सोलंकी

भितरवार — यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बह रहे इस गंदे पानी से काफी परेशानी होती है। नाले के इस गंदे पानी से माता रानी के भक्तगणों का आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। जल्द से जल्द गंदे पानी की निकासी की प्रक्रिया शुरू करें। यह बात नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने सीएमओ महेश चंद्र जाटव से कही। नगर के वार्ड क्रमांक 7 काली माता मंदिर परिसर में एक खुले नाले का गंदा पानी कई दिनों से बह रहा है। रहवासियों की नालियों और कुछ लोगों के ओवर फ्लो हुए शौचालय के गड्डों के फैल रहे गंदे पानी की वजह से मंदिर आने वाले निकलने में श्रद्धालुओं को हो परेशानी को देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल सीएमओ महेश चंद्र जाटव और स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नाले से बह रहे गंदे पानी को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए निकाय के अधिकारियों कहा कि ये तो बहुत बड़ी समस्या है। आप लोग क्या कर रहे हो, परिसर में नाले के पानी से गंदगी पसरी हुई है। श्रद्धालु कैसे मंदिर जाते होंगे,अध्यक्ष श्री अग्रवाल की नाराजगी देख निकाय कर्मियों ने तत्काल गंदे पानी की सफाई कराई। और इस समस्या के स्थाई हल के लिए स्वीकृत नाले के निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने वाले ठेकेदार की निंदा की। और हिदायत देकर शीघ्र नाले का निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद पति कैलाश खटीक भी उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post