गजेंद्री वर्मा का चुनाव प्रचार तेज मिल रहा भारी समर्थन
कमलेश रजक ब्यूरोचीफ दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बलौदाबाजार। जनपद पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र क्रमांक 10 से ब्लैकबोर्ड छाप चुनाव चिन्ह पर मैदान में श्रीमती गजेंंद्री वर्मा ग्राम कोलिहा निवासी खड़ी हुई है। वे जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर चुकी है जहां उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है। हर गांव में उनको मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने जनपद क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि ब्लैक बोर्ड छाप चुनाव चिन्ह उन्हें मिला है और वो विकास और आपके अधिकारों के रक्षा का प्रतीक है। मेरा संकल्प है कि क्षेत्र में विकास को नई ऊंचाई पर ले जाऊं। मेरा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जिला पूर्ति और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है ताकि हर नागरिक को एक सम्मानजनक और सुविधाजनक जीवन मिले। आपका हर एक वोट नहीं विकास नए आयाम स्थापित करेगा। आप सभी मतदाताओं के समर्थन और आशीर्वाद से आपके अधिकारों की रक्षा करूंगी और आपकी आवाज को मजबूत बनाऊंगी। जनपद सदस्य प्रत्याशी के द्वारा की गई बातों से जानते में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के जनता की जन भावनाओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह चुनाव हमारे पक्ष में रहेगा। गजेंद्री वर्मा ने कहा कि हम पूरी तरह संकल्पित होकर क्षेत्र के विकास हेतु काम करेंगे ।