गमगीन माहौल में तीन शवों का हुआ अंतिम संस्कार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
क्षेत्रीय विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस,गांव में पसरा मातम
एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव के तीन युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने के बाद चीखपुकार मच गई ।वही क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।गमगीन माहौल में तीनों युवकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।दअरसल सोमवार की देर शाम बाइक सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था।तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई थी।अलीगंज स्थित अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था।पोस्टमार्टम की प्रकिया पूर्ण होने के बाद तीनों शव गांव पहुंचे ।शवों के गांव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया।हादसे में गीतम पुत्र मैकूलाल उम्र 22 वर्ष,आदेश उर्फ आंसू पुत्र शिवराज,गुलशन पुत्र रुकनपाल,की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है वही श्री कृष्ण पुत्र ऊधम सिंह का इलाज चल रहा है।गमगीन माहौल में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया है।