गमगीन माहौल में पुलिस के जबान का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार,हर आंख हुई नम
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
श्रद्धांजलि अर्पित करने बालों का उमड़ा जनसैलाब,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
एटा जनपद राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खतिया निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के जबान कौशलेंद्र सिंह यादव पुत्र जगदीश की एक सड़क हादसे में इटावा में मौत होने के बाद उनका मृत शव सिपाही के पैतृक गांव पहुंचा।पुलिस के जबान का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने बालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिस किसी को खबर मिली वह दौड़ कर अंतिम दर्शन करने पहुंच गया।मंगलवार को देर शाम पैतृक गांव में दिवंगत पुलिस के जबान के शव का अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ किया गया।जानकारी के अनुसार सिपाही की तैनाती जनपद इटावा के बढ़पुरा थाना में थी जहां मंगलवार देर शाम को अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया था।चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान जबान को मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को 28 वर्षीय सिपाही कौशलेंद्र का शव पैतृक गांव खतिया पहुंचा जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। और गांव के लोग एकत्रित हो गए जहां गमगीन माहौल में सिपाही कौशलेंद्र सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया।कौशलेंद्र सिंह यादव 11 जुलाई वर्ष 2018 को भर्ती हुए थे जो अपने पीछे एक वर्ष की बेटी अध्या और पत्नी उपमा देवी को छोड़ गए है।सिपाही की वर्ष 2019 में विवाह हुआ था ।वहीं अंतिम संस्कार के मौके पर समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ सहित सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों और घर बालों ने लोगों ने पहुंचकर सिपाही को अंतिम सलामी दी है।