दीपक तोमर केसरिया हिंदुस्तान खरगोन जिला ब्योरो चीफ
मंडलेश्वर ।जय नगर कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं यज्ञ संस्कार महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर यह आयोजन शुरू किया गया गायत्री परिवार द्वारा मातृ शक्ति जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंडदीप शताब्दी वर्ष भी मनाया जा रहा है इस शुभ संयोग में कलश रैली नर्मदा तट रामघाट से प्रारंभ हुई जहां मां नर्मदा पूजन के साथ शांति कुंज के शक्ति कलश का पूजन कर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं चल रही थी शोभायात्रा घंटाघर एम जी रोड होती बस स्टैंड से कोर्ट गेट होकर अम्बेडकर चौराहे से होकर जय नगर कॉलोनी कथा स्थल पहुंची जहां यज्ञशाला में शांति कुंज के कलश की स्थापना की गई ।गायत्री परिवार के स्वयं सेवक जय सिंह चौहान ने बताया कि यह महोत्सव 10 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा।पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा किया जाएगा प्रज्ञा पुराण का वाचन प्रकाश राठौड़ करेंगे यज्ञ अनुष्ठान यज्ञ आचार्य विजय सिंह सोलंकी द्वारा सम्पन्न कराए जाएंगे।