गैस एजेंसी पर सिलेंडर के साथ चाय की पत्ती देने को लेकर वकील से विवाद
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के जलेसर कस्बे में गैस एजेंसी पर सिलेंडर के साथ चाय की पत्ती देने को लेकर वकील के साथ विवाद हो गया गैस सिलेंडर के साथ चाय पत्ती देने की शिकायत पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने ऑनलाइन दर्ज कराई थी वकील का आरोप है कि शिकायत से गुस्साए वकील बुधवार को तहसील में बने वकीलों के चेंबर में आए और एजेंसी संचालक पति-पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी रिवाल्वर के दम पर धमकाया शिकायतकर्ता ने मामले में कोतवाली जलेसर पर पति-पत्नी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है कार्रवाई होने तक वकील संघ न्याय कार्यालय में विरत रहेंगे जानकारी के अनुसार अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने चैंबर में बुधवार को रवि गैस एजेंसी के संचालक रेशू शर्मा व विकेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट में धमकी देने के मामले में बार संघ अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया है जिसमें एजेंसी संचालक के विरुद्ध कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है वही अधिवक्ता संघ सुनील कुमार ने कहा कि जब तक गैस एजेंसी संचालक पति-पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाई नहीं होगी तब तक सभी वकील न्याय कार्य से विरत रहेंगे वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसी के संचालक विकेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट ने बताया कि में विजय कुमार सिंह के चेंबर में गया था उनसे बात करने ऐसी कोई धमकी या कोई गाली गलौज नहीं की गई है मैं भी वकील हूं मैं ऐसा क्यों करूंगा उन्होंने बताया कि गैस कंपनी ने पिछले कुछ समय से गैस सिलेंडर के साथ चाय पत्ती आ रही है और वहीं उपभोक्ताओं को दी जा रही है मेरे और मेरी पत्नी पर लगाए गए आरोप गलत है मामले पर थाना प्रभारी जलेसर सुधीर राघव ने बताया कि अधिवक्ता और एजेंसी संचालक के बीच कुछ कहां सुनी हुई है मामले की जांच की जा रही है