दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मारुति लाल विश्वकर्मा
छिन्दवाड़ा/28 फरवरी 2025/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार की प्रमुख उपस्थिति में गोधूली वृद्धाश्रम छिंदवाड़ा में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हुद्दार ने उपस्थित वृद्धजनों को वरिष्ठ नागरिक तथा माता-पिता के लिए भरण-पोषण कानून की जानकारी दी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराकर वरिष्ठ नागरिकों के प्रकरण न्यायालयों में प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को समस्याएं पूछी तथा उनके समाधान के निर्देश वृद्धाश्रम प्रबंधन को दिए। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री भूपेश मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोबरागड़े उपस्थित थे।