दीपक तोमर महेश्वर
मंडलेश्वर।गोपाष्टमी और आज ही के दिन वर्ष 2019 को आए राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के अवसर पर जूना राम मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 6 दिसम्बर को मनाया जाने वाला श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के पश्चात भगवान राम को छप्पन भोग भी लगाए गए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को पं. पंकज मेहता ने बताया श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के दौरान नगर में निकलने वाला बाना और अन्य जुलूसों में डीजे नहीं बजाए जाएंगे। इस दौरान केवल बैंड की धुन और भजन ही गाए और बजाए जाएंगे। पं. मेहता ने कहा यह आयोजन सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है। इसलिए आयोजन में सनातन समाज के सकल वर्गों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा रही है और नगर के हर हिस्से को इस आयोजन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा भगवान के हल्दी लगाने से लेकर मंडप सजाने, तीर्थ स्नान और बाना निकलने जैसे अन्य सभी कार्यक्रमों में समाज के अलग वर्ग को इस आयोजन में जिम्मेदारी दी जा रही है। जिससे सकल सनातन समाज इस आयोजन का भागीदार बन सके और समाज में सामाजिक समरसता बनी रहे। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित बैठक को संबोधित करते हुए पंडित पंकज मेहता