गायों में टक्कर मारने पर पुलिस ने पकड़ी थी बस,और,पुलिस ने थोड़ी ही देर में छोड़ी बस
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता लोकेंद्र सिंह सोलंकी
दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
भितरवार — बीती रात सहारन गांव में दो गौवंश को रौंदकर पुलिस की गिरफ्त से निकली एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर बागवई गांव में एक घर में घुस गई। घर में बड़े बड़े पत्थरों से तेज गति में टकराकर रुकी बस की आवाज सुन घर के सभी लोग जाग गए। और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बड़े पत्थरों की वजह से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 12 बजे के आसपास एक टूरिस्ट बस क्रमांक एमएच 43 बीपी 8999 में शिवपुरी की तरफ से लौट रही थी। शराब के नशे तेज गति से दौड़कर बस ले जा रहे बस ड्राइवर ने सहारन तिराहे के पास दो गौवंश में में टक्कर मार दी। और बताते हैं। इस दौरान बस ने टक्कर मारकर दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दीं। ऐसी स्थिति में ग्रामीण अक्रोशित हो गए। और उन्होंने बस को लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बस चालक को उतारा जो शराब के नशे में धुत्त था। वहीं एक ग्रामीण के अनुसार गौवंश के घायल होने की सूचना पर भितरवार से कुछ गौसेवक मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने भी बस चालक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बस और उसके ड्राइवर को पुलिस थाने ले गई। जहां थोड़ी देर रोकने बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई कर बस छोड़ दी। 2 बजे के आसपास नशे में धुत्त ड्राइवर बस को लेकर ग्वालियर की ओर निकला। जाते समय तेज गति में उक्त बस ग्राम बागवई में मोड़ पर सामने निवास करने वाले बाबूलाल बघेल के घर के घुस गई। तेज गति में बड़े बड़े पत्थरों से टकराकर बस रुक गई। जिससे घर में बंधे पशु और एक छप्पर में सो रही वृद्धा बाल बाल बच गई। वहीं बस की आवाज सुन घर के सभी लोग जाग गए। और आसपास के रहवासियों की भी नींद खुल गई। जिन्होंने बस ड्राइवर को बस से उतारा। और उससे नाराजगी गहरी व्यक्त की। ड्राइवर शराब के नशा में था। मौके पर पहुंचे बागवई के सरपंच अशोक गुर्जर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की। और गौवंश को रौंदकर बस छोड़े जाने पर पुलिस प्रशासन की निंदा की।
बस छोड़ने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर पैदा हुए कई सवाल,लोगों ने की निंदा
गौवंश को रौंदकर निकली बस को पुलिस ने पकड़ लिया था। थोड़ी देर बाद बिना कार्रवाई के पुलिस ने बस को छोड़ दिया। बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त होने पर भी बस छोड़ना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। क्योंकि गाय में टक्कर मारने के बाद उसे मरणासन्न करने वाले शराबी ड्राइवर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जानकर बताते हैं। कि पुलिस को ड्राइवर के नशे में होने पर बस नहीं छोड़ना था। पुलिस बस छोड़कर बहुत बड़ी लापरवाही की।
थाना प्रभारी बोले किसी ने रिपोर्ट नहीं की इसलिए बस छोड़ी
सहारन तिराहे पर दो गौवंश को रौंदने बाली बस को पकड़े जाने के बाद उसे छोड़ने पर जब थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी से पूछा गया तो। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट बस ने सहारन के पास दो गायों में टक्कर मार दी। जिस पर ग्रामीणों और बस ड्राइवर में विवाद हुआ। जिसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी बस और ड्राइवर को लेकर पुलिस थाने आए। उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं होने पर बस छोड़ी गई।
इनका कहना हैं …..
अगर ऐसी बात है तो अभी थाना प्रभारी इस मामले जानकारी लेता हूं। बस छोड़े जाने के मामले में जो भी पुलिस कर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरंजन शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक देहात