हजार बिस्तर वाले अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग को जल्द मिलेंगे आवश्यक उपकरण
ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं में मानव संसाधन की कमी जल्द दूर होगी
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर -: ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की कवायद तेज हो गई है। इसके अंतर्गत ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सुदृढीकरण के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध कराने पर सहमति बन गई है। राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय और निशक्त जन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा भी इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर जल्दी ही भर्ती की जाएगी, इससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसी तरह उन्होंने 1000 बिस्तर वाले अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट बाईपास सुविधा के लिए आवश्यक उपकरण और मानव संसाधन उपलब्ध कराने की भी बात कही। इस अवसर पर बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से आग्रह किया कि जिस तरह प्रदेश में इन्दौर, उज्जैन, भोपाल और जबलपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया गया है, उसी तर्ज पर ग्वालियर में भी स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन और विस्तार किया जाए।