Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

घर बैठे शिक्षक शिक्षा विभाग का नेक्शस चलाने में सफल

घर बैठे शिक्षक शिक्षा विभाग का नेक्शस चलाने में सफल माफियाओं के निर्देश पर बताए गये स्कूलो में अधिकारी करेंगे जांच

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

घर बैठे तनख्वा पा रहे शिक्षक कालेज और डिग्री कालेज, सीबीएस सी विधालय चला कर मोटी कमाई कर रहे सरकारी शिक्षक

 

मिडिया संस्थान की पड़ताल के बाद एटा में शिक्षकों की खुली पोल

 

कुंभकर्णीय नींद से जागा शिक्षा विभाग,सहायक निदेशक बेसिक ने किया औचक निरीक्षण

 

विद्यालयों से शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर मगाकर ऑफिस पर किए सीन

 

शिक्षण कार्य में रुचि न लेने वाले शिक्षकों पर विभागीय जांच हुई तेज

 

मिडिया संस्थान की पड़ताल में हुए खुलासे के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने एटा बी एस ए से मांगा था स्पष्टीकरण

 

एटा जनपद में गैरहाजिर रहकर तनख्वा पाने वाले शिक्षकों और अन्य व्यवसायों में रुचि रखने वाले शिक्षकों की पड़ताल अगस्त माह में एक मिडिया संस्थान ने की थी मिडिया संस्थान की पड़ताल में ऐसे तमाम शिक्षकों की पोल खोल कर रख दी थी। मिडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित की गई खबर को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की निदेशक कंचन वर्मा ने एटा के बी एस ए दिनेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था।सोमवार को मंडलीय सहायक शिक्षा महानिदेशक कृपा शंकर वर्मा एटा जिले के अलीगंज औचक निरीक्षण करने और मामले की जांच करने पहुंचे थे।सहायक निदेशक ने ब्लाक संसाधन केंद्र अलीगंज के अंतर्गत आने वाले प्रा . पाठशाला ग्राम कूड़ा ,ग्रा नगला गुलाल का औचक निरीक्षण किया,।निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक को तमाम कमियां खामियां मिली हैं।सहायक निदेशक के निरीक्षण करने पहुंचने की सूचना पर अध्यापकों में हड़कंप मच गया और अध्यापक फोन द्वारा मंडलीय सहायक शिक्षा महानिदेशक की लोकेशन पता करते नजर आए।कार्यवाही के बाद सहायक निदेशक ब्लाक संसाधन केंद्र अलीगंज पहुंचे उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज का निरीक्षण किया अभिलेखीय जांच की।

आपको बता दें अगस्त माह में एक मिडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म ने सरकारी शिक्षकों हो रही मनमानी और विभागीय मिलीभगत का भंडाफोड़ किया था।हालांकि खबर प्रकाशित होने के बाद बी एस ए ने कार्यवाही तो की परन्तु किसी को भनक नहीं लगने दी। संस्थान की खबर पर बी एस ए ने ,ग्रा बिल्सड़ पर तैनात अध्यापक उमेश कुमार,ग्रा गेवर असदुल्ला में तैनात शिक्षक सुनील यादव सहित कूड़ा गांव में तैनात बसंत यादव सहित बी एस ए कार्यालय में तैनात दो बाबुओं को स्टिंग ऑपरेशन बहार आने के बाद निलंबित कर दिया था।

शिक्षकों को लेकर मिडिया ने जो खबर प्रसारित की थी उसमें बताया गया था की अध्यापक शिक्षण कार्य को छोड़कर अपने शैक्षिक संस्थानों को चला रहे हैं जिसके लिए वह 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह उच्च अधिकारियों को देते हैं। वही कार्यालय में तैनात बाबुओं द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर वसूली की जाती है जिसको लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा महानिदेशक कृपा शंकर वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को स्पष्टीकरण देते हुए आख्या मांगी थी । बी एस ए के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से सहायक निदेशक संतुष्ट नहीं हुए तो वह स्वयं ही मामले की जांच करने अलीगंज पहुंचे।जहां उन्हें भारी अनियमितताएं मिली हैं।

जब हमने सहायक निदेशक कृपा शंकर वर्मा से दूरभाष से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मिडिया द्वारा जो खबर प्रकाशित की गई थी ।उसी मामले की जांच करने पहुंचा था कुड़ा और नगला गुलाल दो विद्यालयों का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है ।विद्यालयों में व्यवस्थाएं कम अव्यवस्थाएं ज्यादा मिली हैं।रहीं बात मिडिया द्वारा प्रकाशित की गई खबर की तो उसमे जो दिखाया गया है स्थिति उससे भी ज्यादा गम्भीर है। बी आर सी अलीगंज का भी निरीक्षण किया गया है जो बाबू सस्पेंड किया गया है और शीतलपुर में अटैच किया गया है।मेरे द्वारा भौतिक ,स्थलीय और अभिलेखीय जांच की जा रही है ।जांच पूर्ण होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।और समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जायेगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की आख्या से वह संतुष्ट नहीं थे जिसकी वजह से वह स्वयं जांच करने के लिए अलीगंज आए और जांच की है अभी जांच पूरी नहीं हुई है।

*जिलाधिकारी ने गोपनीय जांच को विभागीय अधिकारी को ही सौंपा*

अगस्त के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी एटा के दफ्तर में स्कूल न जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक गूमनाम शिकायती पत्र पहुंचा था पत्र में विकासखंड अलीगंज और विकासखंड जैथरा के शिक्षकों के नाम लिखे हुए थे और उनके क्रियाकलापों के बारे में विधिवत लिखा हुआ था। पत्र में गोपनीय जांच करने को लेकर शिकायतकर्ता ने लिखा था। लेकिन जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी। शिकायती पत्र में दर्ज अध्यापकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलीगंज में शिक्षा विभाग में नेक्सस चलाने वाले माफिया पर कार्रवाई होगी या फिर उनके निर्देशन पर ही उच्चाधिकारी करेंगे जांच।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।