घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो आया सामने,विधवा महिला ने एस एस पी से की शिकायत,जमीनी विवाद आया सामने
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के निधौली कलां थाना क्षेत्र के पिपहरा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह पीड़िता की फरियाद सुनकर सम्बंधित थाना प्रभारी जो कार्यवाही के निर्देश दिए हैं मारपीट का वीडियो सामने आया है।बुधवार को विधवा महिला निर्मला देवी पत्नी स्व पप्पू निवासी ग्राम पिपहरा थाना निधौली कलां ने लिखित शिकायत करते हुए निधौली कलां थाना प्रभारी पर कार्यवाही न करने की शिकायत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।कप्तान ने फरियाद सुनकर महिला को मदद का भरोसा दिलाया है।वही मारपीट की घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पिड़िता विधवा महिला ने शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया है कि मंगलवार को वह अपने बच्चों के साथ घर थी तभी गांव के ही बासुदेव पुत्र बनबारी लाल,ऊषा देवी पत्नी बासुदेव,पुत्री राखी,सचिन ,विकास पुत्रगण वासुदेव घर में घुस आए और पीड़िता और उसकी नाबालिंग पुत्री सोनम 7 वर्षीय बेटे हिमांशु को जमीन पर पटक कर मारा पीटा और गंदी गंदी गालियां दी हैं लात घूंसो और लाठी डंडों से पीटा है और गला दबा दिया घटना का वीडियो भी है गांव के अन्य लोगों ने आकर मौके पर बचाया है ।महिला ने बताया आरोपी पक्ष के लोगों ने हमारी चाची से उक्त भूमि का बैनामा फर्जी करवा लिया है जमीन हमारे ससुर के नाम थी जिन्होंने वसीयत मेरे नाम कर दी है।उस जमीन को ये लोग अपनी बताते है।मंगलवार को वासुदेव का बेटा मेरे घर में तार जोड़ रहा था जिसका विरोध किया तो मेरे बेटे और मुझे और मेरी बेटी को मारा महिला ने निधौली थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया
मामले पर थाना प्रभारी निधौली विनोद कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में दोनों पक्षों के मध्य जमीनी विवाद है।महिला विवादित है इसके परिजन उक्त दो कमरे और बाउंड्री लगी भूमि को दूसरे पक्ष के नाम बैनामा कर गए हैं।इसके परिजन मुम्बई में रहते है ।पूर्व में भी कई बार मामला सामने आया है गांव में भी पंचायत हुई पर महिला संतुष्ट नहीं हुई है तार जोड़ने को लेकर विवाद हुआ है।