लालजी सिंह भदोरिया मालनपुर
मालनपुर राजयोग का चमत्कार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मालनपुर हनुमान चौराहे पर विशाल कार्यक्रम किया गया l जिसमें गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर आशीष सोनी ने भोपाल से पहुंचकर अपने दांतों से चार चक्का गाड़ी खींचकर राज्योग का चमत्कार दिखाए और अनुभव सुनाए, 25 वर्षों से मैं गहन तपस्या का अभ्यास कर रहा हूं l योग तपस्या के बल और परमात्म शक्तियों से चार चक्का वाहान खींचा l साथ विश्व विख्यात पुनीत भाई जी ने प्रभु स्मृति के गीत गाकर सभी भक्तों को मगन कर दियाl एक की लग्न में मगन अर्थात् परमात्मा की याद में मगन कर दिया l मानो ऐसा अनुभव हो रहा था कि स्वयं मालनपुर की धरनी पर भगवान की शक्तियां हम सब पर बरस रही हो l साथ में सुंदर श्री कृष्ण की झांकी कुमार अर्जुन के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया l भोपाल जोनल मध्य प्रदेश, डायरेक्टर आदरणीय अबधेश दीदी जी के आशीर्वचनों का भी सभी ने लाभ लिया l सतनाम भाई ने सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत सम्मान किया l पुनीत भाई ने चार चांद लगाये l परमात्मा की गीत में गाए हुए भजनों के साथ उन्होंने राजयोग, मेडिटेशन का अभ्यास भी सभी को कराया l जिससे सभी को शांति का अनुभव हुआ l प्रमुख मालनपुर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की बीके ज्योति बहन ने अपने वक्तत्व में कहा की सभी को अपनी आत्मा रूपी ज्योति को सदा परमात्मा की याद में जागृत रखकर अपने सारे कार्य करें तो सदा सफलता मिलेगी l अर्चना बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया l बहुत ही सुंदर संचालन पोरसा क्षेत्र की इंचार्ज बीके रेखा बहन ने सभी का मन मोह लिया l कार्यक्रम में महेश महेंद्र नितेश अर्जुन सृष्टि खुशबू लता जानकी त्रिवेणी प्रभा कंचन सभी उपस्थित थे l
