आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है। इसके चलते बाजार में रंगबिरंगी पतंगों की दुकानें सज गई है। बच्चों से लेकर बड़ों तक में पतंग उड़ाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इसकी चाइनीज डोर के को लेकर प्रतिबंध भी है। चाइनीज भांजे का भंडारण करने, बेचने व इसका उपयोग करने वालों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों के निर्देश पर लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। चाइनीज मांजे का उपयोग, विक्रय व भंडारण ना करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। नगर में टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस टीम ने शहर के पतंग विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को हिदायत देकर चाइनीज मांजे की बिक्री न करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें ताकि वे चाइनीज डोर का उपयोग कर पतंग ना उड़ाएं। यदि कोई व्यक्ति चाइनीज डोर की खरीदी-बिक्री करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति चाइनीज मांजे का निर्माण या विक्रय करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह धागा सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पक्षियों के लिए भी बेहद खतरनाक है। इस धागे के कारण गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती है और कई जानें जा चुकी है। नायलॉन का यह धागा हाथ, पैर व गर्दन को भी गंभीर रूप से घायल कर सकता है। पुलिस चायना डोर पर पूरी तरह अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। इसका कारण हर साल मकर संक्रांति पर होने वाली गंभीर दुर्घटनाएं है। इसके चलते ही पुलिस पतंग दुकानों पर सचिंग कर रही है।