Digital Griot

चकोरी प्लांट को बंद कराने के लिए किसानों का अनिश्चित कालीन धरना

*चकोरी प्लांट को बंद कराने के लिए किसानों का अनिश्चित कालीन धरना*

===================

*चकोरी प्लांट के प्रदूषण से पनपत्ति है गंभीर बीमारियां*

====================

*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*

 

====================

*दस दिन में समस्या समाधान न होने पर तालाबंदी करेगें=कैलाश लोधी*

 

 

एटा ऑल इंडिया किसान यूनियन का मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री बदरिया के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रथम दिन शुरू हुआ। धरने की अध्यक्षता बदारिया निवासी राधा कृष्ण ने की, और संचालन और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी ने किया।धरना प्रदर्शन का कारण चकोरी फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को जमीन में बोरिंग के माध्यम डालकर पीने योग्य पानी को दूषित किया जा रहा है और प्लांट के धुएं से मानव जीवन, जीव जन्तु प्राभावित हो रहे हैं। और किसानो के बच्चे, बुजुर्ग किसान, मजदूर, महिलाएं, जल, वायु प्रदूषण से प्राभावित हो रहे है। इसलिए इस फैक्ट्री को बदरिया व वस्तियो से दूर किया जाना जरूरी है। इसलिए ऑल इण्डिया किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन समस्या समाधान होने तक अनिश्चित कालीन चलता रहेगा। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी ने कहा कि 10दिन मे समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन चलता रहेगा। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह लोधी ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर ऑल इण्डिया किसान यूनियन के पदाधिकारीयो में प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री आर0एस0राना, जिला प्रभारी पवन कुमार गौतम,जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मनोहर सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष छात्र मोर्चा हिमांशु, जिला सलाहकार अमर चन्द्र वर्मा, तहसील सचिव पोखापाल सिंह, प्रमुख महासचिव चरन सिंह वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सकीट वीरेंद्र वर्मा अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र धनगर, ग्रीस चन्द्र बोहरे, राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष/पंचायत विकास संस्थान के सचिव देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट के साथ ही सैकड़ों किसान मजदूर महिलाएं मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post