छात्रों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए सी एम टेबलेट्स योजना के तहत विधायक की मौजूदगी में बांटे गए टेबलेट्स
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित भगवान शिव पी.जी महाविद्यालय उम्मेदपुर में आज दोपहर मुख्यमंत्री टेबलेट्स वितरण योजना के तहत सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,मेडिकल कालेज की प्राचार्य रजनी पटेल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी एटा राममोहन तिवारी की मौजूदगी में छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए टेबलेट्स वितरित किए गए।104 टेबलेट्स में से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं के 94 छात्राओं को तकनीति रूप से मजबूत करने और आई टी के क्षेत्र में पढ़ लिख कर काबिल बनाने के लिए टेबलेट्स बांटे गए। टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड और जिला मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी राम मोहन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर किया है। छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यकांत मिश्रा ने की मैं विद्यालय के सचिव अजीत शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए।
भाजपा विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के व्यक्तियों के हित के लिए कार्य कर रही है भाई स्कूली छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री टेबलेट मोबाइल वितरण योजना संचालित है इसी योजना के अंतर्गत उमेदपुरा स्थित पीजी कॉलेज में मौजूदगी रही उन्होंने टेबलेट वितरित किए गए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।