छेड़छाड़ और मारपीट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा छेड़छाड़ तथा मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पंजीकृत मुअसं0– 449/24 धारा 76/109/191(2)/191(3)/190/131/115(2)/352/351(3) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनोज उर्फ छोटा अमरपाल पुत्र हरी सिंह निवासी कुंजलपुर थाना जलेसर जिला एटा को आज दिनांक 29.11.2024 को गिरफ्तार कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।