Denik kesariya Hindustan
ग्वालियर 14 दिसम्बर 2024 । शहर के लोकप्रिय जननेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर के निधन पर जनकल्याण समिति ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।
इस अवसर पर चार शहर का नाका स्थित तेली वाली बगिया में शनिवार दोपहर 3 बजे जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सदस्यों ने अपने जननायक श्री देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर के विकास और सामाजिक क्षेत्र में किए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक और गरीबों का हितैषी बताया। श्रद्धांजलि सभा में श्री देवेन्द्र सिंह तोमर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके निधन को ग्वालियर के अपूरणीय क्षति बताया।
