Digital Griot

जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान आखिर क्यों नहीं करते इन पर कार्रवाई क्या किसी के दबाव में कर रहे काम या फिर साहब को भी मिल रहा है हिस्सा

जनपद पंचायत गोहद मैं पदस्थ राजेंद्र श्रीवास्तव भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव से खारहे मलाई मास्टर के कर्मचारियों पर बता रहे प्रभारी

देनिक केसरीया हिंदुस्तान रविन्द्र सिंह पवैया
9644811407
मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले की जनपद पंचायत गोहद की ग्राम नोनेरा में जमकर चल रहा हैं फर्जी बाड़ा आपको बता दे ग्राम पंचायत नौनेरा में ग्रामीण सहायक केंद्रीय की मेहरबानी से लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि पवैया ट्रेडर्स फॉर्म को लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जो भुगतान नाली निर्माण पर हुआ है जबकि धरातल पर पहुंचेंगे तो आपको नाली निर्माण नहीं मिलेगा और उसका मूल्यांकन कर राशि निकलवा दी गई आखिर यह कौन है पवैया ट्रेडर्स कंपनी जिसके लाखों रुपए के बिल सरपंच और सचिव के द्वारा डाले जा रहे हैं सूत्रों की माने तो यह पवैया ट्रेडर्स कंपनी सरपंच के रिश्तेदार की देखते हैं इस पर जनपद पंचायत सीईओ क्या कार्रवाई करते हैं इधर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एक ऐसी योजना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के जिन मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पाता है उन मजदूरों को एक बर्ष में 100 दिन की मजदूरी देने का प्रवधान होता है ताकि मजदूर अपना लालन पालन कर सके पर इस योजना को सरपंच सचिव की काली कमाई का साधन बन गई है ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की मजदूरी का हक का पैसा मिलजुल कर बंदर वाट कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत नोनेरा मैं देखने को मिला है ग्राम पंचायत नोनेरा में 39 फर्जी मजदूर निर्माण रिकॉर्ड में कार्य कर रहे लेकिन कार्यस्थल पर कोई नही मिला नहीं है एक भी मजदूर सरपंच के परिवार सहित कर रहे हैं मजदूरी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से गरीबों के पैसे पर ढांका डाला जा रहा है कुछ लोग तो पैसे से संपन्न हैं उन का जाब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से मजदूरी कर रहे हैं ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत नोनेरा में देखने को मिला है यहां पर फर्जी तरीके से मजदूर निर्माण कार्यों में कार्य कर रहे हैं मौके पर नहीं है एक भी मजदूर देखते हैं जनपद पंचायत में बैठे सरपंच सचिन के ठेकेदार कर्मचारी अधिकारी किस तरह करवा रहे फर्जीवाड़ा क्या यह करेंगे कार्रवाई राजेंद्र श्रीवास्तव आ पी ओ सहब बताते हैं कि मैं 4 महीने से जिला मुख्यालय में पदस्थ हूं गोहद जाना आना नहीं होता है इसलिए इसके जिम्मेदार जनपद पंचायत सीईओ हैं आप उनसे बात कीजिए हम आपको बता दें कि राजन श्रीवास्तव की इसके मुख्य कर्ताधर्ता है राजन श्रीवास्तव के द्वारा अपना परिवार ना तो छोड़ गया है ना ही किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त किया है नियुक्त किया है तो मास्टर के कर्मचारियों को जिसके पास कोई पावर नहीं होता है वह सिर्फ कठपुतली होता है राजन श्रीवास्तव मनरेगा आपो गोहद जनपद में भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा नाम बनता जा रहा है क्या जिला पंचायत सीईओ इन पर करेंगे कार्रवाई केसरिया हिंदुस्तान की टीम ने जब संबंधों से बात की तो किसने क्या कहा हम बताते हैं जिस जगह चल रहा काम उस जगह जब केसरिया हिंदुस्तान की टीम पहुंची तो उसे जगह पर कोई मजदूर मौजूद नहीं था और जब

इनसे हमने की बात

हमारी बात जब इनसे हुई इनको हमने अवगत कराया तो इन्होंने कहा कि हम दिखाते हैं मामले को
जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान

जब हमारी बात तीन से हुई तो इन्होंने बताया कि मैं भिण्ड में चार महीने से पदस्थ हूं गोहद आना-जाना नहीं हो पता है इसके बारे में गोहद में पदस्थ बाबू बता पाएंगे या आप जनपद पंचायत सीईओ खान साहब से बात कीजिए
राजेंद्र श्रीवास्तव ए पी ओ

इन्होंने बताया कि मैं मास्टर का कर्मचारी हूं मेरे द्वारा इसमें कुछ नहीं किया जा सकता आप इस मामले में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें राजन श्रीवास्तव ए पी ओ सर जनपद पंचायत सीईओ साहब से बात कीजिए उनके संज्ञान में लेकर आगए
किशन गंभीर मनरेगा बाबू

सरपंच के नंबर पर संपर्क करना चाहा कई बार कॉल करने के बावजूद सरपंच का कॉल रिसीव नहीं हुआ

सरपंच नोनेरा

ग्राम पंचायत सचिव बबली राठौर को हमारे नंबर से आज कॉल किया गया तो यह नंबर तो कभी आज दिनांक तक रिसीव नहीं हुआ आखिर इन पर किसका आशीर्वाद है कि ना फोन उठाते हैं ना जवाब देते हैं

ग्राम पंचायत सचिव नोनेरा

देखते हम और अगले अंक में आपको नई जानकारी के साथ किसके साथ कौन मिला है और कितने लोगों से हमारी बात हुई अगले अंक में

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post