जनपद में बड़े धूमधाम से मनाया गया भैया दौज का त्यौहार
सुबह से ही बहनों की भारी भीड़ भाइयों के घर पहुंचने में जुटी रही
एटा अलीगंज भाई-बहन का पवित्र रिश्ते का त्यौहार भाई दौज नगर एवं ग्रामीण अंचलों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर एवं मिष्ठान खिलाकर दीर्घायु की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को दक्षिणा देकर आजीवन बहनों की रक्षा करने का वचन दिया इस पर्व पर नगर की मिष्ठान की दुकानों पर जमकर मिष्ठान की खरीदारी की गई मालूम हो कि भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि को मनाया जाता है इस त्यौहार को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह होता है रविवार को प्रातः से ही भाई बहनों ने नए-नए परिधानों को पहनकर भाई के माथे पर तिलक कर भगवान से अपने-अपने भाइयों की लंबी दीर्घायु की कामना की तो वहीं दूसरी तरफ भाइयों ने भी बहनों को दक्षिणा देकर आजीवन रक्षा करने का वचन दिया इस त्यौहार को लेकर विवाहिता बहने अपने-अपने भाइयों को दौज करने के लिए बसों से भारी भीड़ को दरकिनार कर देर सांय तक जाती रही तो वहीं पर बहन वाहनों के अधिकारियों के दावे खोखले साबित होते नजर आए कई बहने वाहनों में भीड़ के कारण एवं बसों में न रुकने के कारण दूज करने में नहीं पहुंच सकी
पुलिस की व्यवस्था रही चाक चौबंद
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर के कुशल निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सिंगर एवं पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रही नगर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं के यहां जमकर खरीदारी हुई नगर और ग्रामीण अंचलों में पुलिस ने किया भ्रमण।