शिवपुरी: जिले के पोहरी जनपद मुख्यालय पर 36 घंटे से चली आरही सरपंच संघ की भूख हड़ताल सीईओ शैलेंद्र आदिवासी के हटते ही खत्म हो गई। पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा सहरिया क्रांति के संयोजक और वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप मुदगल ने सरपंच संघ के अध्यक्ष को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। यहां आपको बता दें कि जनपद सीईओ शैलेंद्र आदिवासी की कार्यप्रणाली से नाराज सरपंच संघ काफी समय से
उन्हें हटाने की मांग जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से करता आ रहा था लेकिन जब सरपंच संघ की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए रविवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी जिसके बाद सोमवार को जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनपद सीईओ शैलेंद्र आदिवासी को पोहरी से हटाने का आदेश जारी करते हुए पोहरी जनपद सीईओ का प्रभार शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा को सौंप दिया है।