बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ – जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 25 फरवरी को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम हताईखेडा निवासी नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि आवेदक के भाई को मुंह का कैंसर होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस पर कलेक्टर द्वारा आवेदक को बीपीएल कार्ड एवं खाद्यान्न पर्ची प्रदान की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।जन सुनवाई में आवेदकों से 65 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।