बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ– जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह द्वारा 04 मार्च को आयोजित जनसुनवाई में आवेदन ग्राम ग्वाड़ा तहसील पचोर निवासी बालचन्द की निजी शासकीय पट्टे की कृषि भूमि जो कि ग्राम ग्वाडा में स्थित है। उक्त जमीन पर अनावेदकों द्वारा कब्जा कर लिया गया जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार पचोर को नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।जनसुनवाई में ग्राम शाहपुरिया निवासी रामकलाबाई ने बताया कि आवेदिका का मकान मोहनपुरा डूब क्षेत्र में गया है। लेकिन अभी तक आवेदिका को न तो पुर्नवास मिला है और न ही शासन द्वारा राशि स्वीकृत हुई है। आवेदन की समस्या का निराकरण करने के लिए अपर कलेक्टर द्वारा एसडीएम राजगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम निपानियातुला निवासी बाबूलाल को बैंक से फसल बीमा योजना की राशि नहीं मिल रही जिसको लेकर अपर कलेक्टर द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया। हाल शहीद कॉलोनी राजगढ़ निवासी बापूलाल को समान निधि योजना के अंर्तगत सहायता राशि नहीं मिल रही जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार बयावरा को नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम करवां निवासी रूपसिंह चौरसिया की भैंस मृत होने के उपरांत बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा आज दिनांक तक बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम कलालपुरा निवासी चन्दर सिंह को भूमि मोहनपुरा डेम में डूब में गया है, जिसमें शासन की योजनानुसार सहायता राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। अपर कलेक्टर द्वारा ई कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा डेम को नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान आवेदकों से 65 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।