जनेश्वर पार्क में हुई गानों की शूटिंग, एक्टर को देख उमड़ी दर्शकों की भीड़
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव/अनंत मिश्रा
लखनऊ। जनेश्वर पार्क में वी आर प्रोडक्शन द्वारा दो गानों की शूटिंग की गई। जिसमें तू है कहां, खामोशियां ये मेरी गानों की शूटिंग सहायक निर्देशक कलाकार माही और मुख्य भूमिका में श्लोक शर्मा के द्वारा की गई। वही गानों में गीतकार, संगीतकार, संगीत निर्देशक और निर्देशक विवेक वर्मा, छायांकन दीपक रावत द्वारा किया गया। आपको बता दे वी आर प्रोडक्शन 2018 से लखनऊ में कार्य कर रहा है जिसके द्वारा कई हिट गाने संगीत प्रेमियों को प्रदान किए गए है। वही सूटिंग दौरान दर्शकों की भीड़ द्वारा सेल्फी और रील बनाने की होड लगी रही जिसको तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा बार बार हटाया गया।