जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे युवक गंभीर रूप से घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हिरदेपुर में दिन में दो पक्ष आपस में जमीन के बिवाद में भिड़ गए. विवाद में लाठी डंडे व फाबड़ा तक चल गए जिसमें एक पक्ष का युवक फाबड़ा लगने से घायल हो गया व दूसरे पक्ष की महिला मारपीट में घायल हो गई वहीं घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक केंद्र अलीगंज लाया गया जहां पर प्रदीप पुत्र रामविलास का इलाज चल रहा है नेकसे पुत्र सोनेलाल अर्जेश पुत्र कमलेश में विवाद हो गया विवाद में लाठी डंडे चल गए यहाँ तक कि फावड़ा से भी मारपीट कर दी जिसमें प्रदीप पुत्र रामविलास को फाबड़ा लग गया फावड़ा लगने से वह गिर गया और घायल हो गया वीच वचाव में माँ वेटी के साथ भी मारपीट की उसके भी चोट आयी है वही दूसरे पक्ष से एक महिला कलावती भी चोटिल है. थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सिंगर द्वारा बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई थी घायलों का उपचार कराया कराया गया है तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।