जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की भाजपा विधायक ने की शिकायत,गठित हुई जांच कमेटी, गुणवत्ता जांचने पहुंची टीम
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले की अलीगंज विधान सभा के विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह राठौर ने जिलाधिकारी एटा प्रेमरंजन सिंह से जल जीवन मिशन के तहत विधान सभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी ।विधायक के शिकायत का संज्ञान लेते हुए डी एम ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता की जांच हेतु कमेटी का गठन किया है ।जांच कमेटी में उपजिला अधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता,एक्स ई एन पी डब्ल्यू डी ललित कुमार अग्रवाल को संयुक्त रूप से कमेटी गठित कर जांच सौंपी।जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जांच कमेटी आज अलीगंज कस्बे में पहुंची जहां उन्होंने मोहल्ला कूंचादायम ख़ां ,मोहला काजी बिजली घर के समीप,और किला रोड पर भौतिक रूप से सत्यापन करने पहुंची।सड़कों को खुदवा कर पाइप लाइन की गुणवत्ता और गहराई,की जांच की गई।पाइप लाइन की क्या गुणवत्ता की जांच करते हुए कमेटी ने कसबा अलीगंज में जगह जगह खुदाई करवाई और जांच की है।निरीक्षकों के दौरान कार्यदाई संस्था जल निगम के एक्स ई एन लोकेश कुमार और ईओ नगर पालिका कृष्ण कुमार सरल मौजूद रहे हैं।मामले पर एक्स ई एन पी डब्ल्यू डी ललित कुमार अग्रवाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत किए जाने पर डी एम एटा प्रेमरंजन सिंह को पाइप लाइन संबंधी शिकायत की गई थी । डी एम साहब ने जांच कमेटी बनाई उसी के आधार पर आज निरीक्षक किया गया है।टीम द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है।दअरसल पाइप लाइन बिछाने के मानक क्या थे इसका एस्टीमेट नहीं मिल पाया है ।जैसे ही मिलता है जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।