मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेंद्र अहिरवार के ऊपर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। वे मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे दफ्तर से घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चकरा रोड स्थित शराब दुकान के पास खड़े कुछ शराबियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। घटना में आयुष अधिकारी को गंभीर चोटे आई हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र अहिरवार ने बताया कि आज शाम दफ्तर बंद होने के बाद कार से घर लौट रहे थे। चकरा रोड पर शराब दुकान के बाहर खड़े 6-7 लड़के शराब की बोतलें लेकर उपद्रव कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही सड़क किनारे उन्होंने गाड़ी खड़ी की तो लड़कों ने नशे की हालत में उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
करीब आधा दर्जन लड़कों ने डॉक्टर की गाड़ी का कांच तोड़ दिया और बेरहमी के साथ मारपीट की। घटना में आयुष अधिकारी के चेहरे और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्तीकराया गया। घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आयुष अधिकारी से घटना के बारे में पूछताछ की। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि डॉ राजेंद्र अहिरवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। इसके अलावा शराब दुकानदार से भी लड़कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।