Digital Griot

जिले में जुटे 14 जिलों के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी, आंदोलन को लेकर बनाई रूपरेखा

 

मनोज सिंह

टीकमगढ़।जिले के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड कर्मचारियों का क्षेत्रीय सम्मेलन शुक्रवार को हुआ। गोंगाबेर हनुमान मंदिर में आयोजित सम्मेलन में टीकमगढ़ सहित 14 जिलों के रिटायर्ड अधिकारी -कर्मचारी शामिल हुए।
क्षेत्रीय इकाई के जिला अध्यक्ष रवि खरे ने बताया कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक पेंशनर्स समन्वय समिति का स्नेह सम्मेलन किया गया। इसमें छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित अन्य जिलों के रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को 1 नवंबर 1993 से पेंशन और कंप्यूटर वेतन वृद्धि का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
31 मार्च 2025 तक सभी रिटायर्ड कर्मचारियों को पूरा भुगतान करने का आदेश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अप्रैल 2018 से पहले रिटायर्ड हो चुके करीब 4000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय इकाई के महासचिव महेंद्र सिंह राय ने बताया कि कर्मचारियों की एरियर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 3 दिसंबर को सागर में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। बैठक में आने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष रवि खरे, महासचिव महेंद्र सिंह राय, केंद्रीय इकाई के महासचिव एसके चौरसिया, कोषाध्यक्ष एसके द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विनोद शर्मा, पीएन सेठ, अरुण खरे, पीके सिंह, मुकेश जैन, एसके चनपुरिया, महेश तिवारी, सुधीर जैन, महेश पांडे, रवि दुबे, राजेंद्र जैन, जेपी श्रीवास्तव, आरके मूर्ति, एलएल अग्रवाल, जीएस चतुर्वेदी, एनके पुष्पकार, आरपी कटारे, आरपी जोशी सहित पेंशनर्स मौजूद थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post