ई रिक्शा चार्ज होते समय बैठा युवक करंट लगने से युवक कीमौत
जिस घर में बहन की उठनी थी डोली उस घर में उठी भाई की अर्थी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा अलीगंज में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर ई रिक्शा घर के बाहर चार्जिंग पर लगा हुआ था तभी उस समय युवक जाकर के बैठ गया और करंट लगने से हुई मौत यह मामला अलीगंज शहर के मेवातियान मोहल्ले का है जहां पर ई रिक्शा चार्ज होते समय बैठने पर करंट लगने से सौरभ पुत्र सुभाष उम्र करीब 27 वर्ष की मौत हो गई मोहल्ले के लोगों ने बताया की सोमवार देर रात्रि घर के बाहर चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा पर बैठने से युवक की मौत हो गई चौंकाने वाली बात तो तब सामने आई जब बताया गया कि मंगलवार को ही बहन की शादी होनी थी और खुशियों का माहौल मातम में बदल गया आनन-फानन में लोगों ने युवक को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया ।