जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना नयागांव पुलिस ने फड लगाकर जुआ खेल रहे जुआरी को छापामार कार्यवाही करते हुए पकड़ा है जुआरीयो के पास से 5200 रुपए नगद और ताश के पत्ते के बरामद हुए है पुलिस ने तीनों जुआरीयों को गिरफ्तार कर धारा 13 G के तहत कार्रवाई की है पुलिस की जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी बिजली घर के समीप जुआ खेल रहे थे बता दें कि एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने समस्त थाना प्रभारीयों को जुआ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर के नेतृत्व में जुआ और सट्टे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए नयागांव पुलिस ने पहले मुखबिर का जाल बिछाया बाद में मुखबिर की सूचना पर छापामार कर तीन जुआरी गिरफ्तार कर लिए हैं तीनों जुआरीयों की पहचान सुधीर जितेंद्र पंकज के रूप में हुई है जुआरीयों को गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा पारस त्यागी कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह मनोज कुमार, आकाश बंसल, शामिल रहे।