जुआ खेलते पांच जुआरी धर दबोचे 22000हजार रुपए और तांश के पत्ते बरामद
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ढिवैया अख़्तियारपुर के जंगल में जुआ खेलते हुए पांच जुआरीयों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने उनके पास से 22000 हजार नगद रुपए तांश की पत्ते बरामद किए है जिसमें अलीगंज थाना पुलिस ने छापा मारकर जुआरीयों को दबोचा है अलीगढ़ जॉन के डीआईजी प्रभाकर चौधरी के कार्यभार संभालने के बाद से ही जिले में जुआ और सट्टे बाजी के खिलाफ अभियान तेज हो गया है एटा के एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सभी थानों को अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ शक्ति कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इसी के तहत अलीगंज पुलिस ने मुखवर की मदद से ढिवैया अख़्तियारपुर के जंगल में जुआ खेल रहे धर्मपाल पुत्र रामचंद्र निवासी फरसोली, सत्यराम पुत्र सूरजपाल, निवासी ढिवैया अख्तियारपुर, शिवकुमार पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास को रंगे हांथ दबोच लिया लिया।