*जुआ खेलते पांच जुआरी 52पत्तो 23060रुपए सहित गिरफ्तार*
==================
*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*
=================
एटा थाना नयागाँव पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को 23060 रुपए तथा 52 तांश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा दिनांक 01.10.2024 को समय करीब 17:30 बजे ढकपुरा काली नदी के पास से अवैध जुआ खेलते हुए महावीर, किशनपाल, बृजेश, अफरोज, संदीप को 52 ताश के पत्तों तथा 23060 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नयागांव पर मुअस0- 94/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।