दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार नगर के उप जेल में बन्द अपने भाई से मुलाकात करने गये ग्राम मसेरन के साकेत झा की एच,एफ डीलक्स हिरो मोटरसाइकिल चोरी हो गई साकेत झा ने बताया की वह जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने गया था उसने अपनी मोटरसाइकिल जेल बाउंड्री के अंदर तैनात सुरक्षा प्रहरी से 100 फीट की दुरी पर खडी कर दी थी लगभग आधा घंटे बाद जब साकेत झा मुलाकात करके लोटे तो उनकी वाइक गायव थी साकेत झा ने जेल स्टाफ से पुछा तो उसे वताया गया की सीसीटीवी कैमरे बन्द होने की वजह से जानकारी नहीं मिल पा रही है इस मामले में लहार पुलिस थाने में आवेदन भी दिया गया है,अब सवाल यह उठता है की आखिर जेल के केमरे बन्द क्यों रहते हैं इस स्थिति में आपराधी कोई वडी घटना भी घटीत कर सकते हैं