दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह-दिनांक 23 फरवरी दोपहर 12 बजे में अंबाह में जेके टायर द्वारा फार्म टायर प्रमोशन का आयोजन एस के टायर के साथ आयोजित किया गया। जिसमें जे के टायर कंपनी से सेल्स टेरिट्रिटी मैनेजर शैलेन्द्र शर्मा और सर्विस मैनेजर भवानी सिंह जी के साथ अंबाह के प्रतिष्ठित व्यापारी एस के टायर एवम किसान भाइयों ने हिस्सा लिया। जे के टायर प्रबंधकों द्वारा जे के टायर के विषय में टायर का सही रख रखाव, सही एयर प्रेशर , टायर डिफैक्ट ,वारंटी पॉलिसी का विस्तार पूर्वक जानकारी किसान भाइयों के साथ साझा किया गया।किसान भाईयों के लिए ये एक प्रोत्साहन का कार्यक्रम था।जिसमें जे के टायर कंपनी द्वारा उन्हें स्वल्पाहार के साथ उपहार भी दिया गया। जिस में लगभग 120 किसान भाईयों ने हिस्सा लिया।
विकास जैन एसके टायर बाले ने आभार व्यक्त किया।