आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-गुरुवार को नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर मां नर्मदा जयंती पर आयोजित 6 दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। मां मेकल सेवा संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत शुभ मुहूर्त में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ हुई। आचार्य पंडित गिरिजाशंकर अत्रे और वेदपाठी पंडितों ने विधि-विधान से मां रेवा का पूजन और अभिषेक किया।महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 11 बजे कन्या भोजन और कन्या पूजन का आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे वेदपाठी पंडित सहस्त्रार्चन और हवन करेंगे। शाम 7 बजे संगीतमय 108 दीपों से महाआरती और नर्मदाष्टक का पाठ होगा, जिसमें प्रख्यात भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।नर्मदा जयंती महोत्सव के पहले दिन ही प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। पूर्व सूचना के बावजूद एनएचडीसी ने ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर बने मंच तक पानी पहुंच गया।छह दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 7 बजे होने वाली महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मां मेकल सेवा संस्था ने इस आयोजन से पहले एसडीएम बड़वाह, खंडवा व खरगोन कलेक्टर को आवेदन देकर 6 दिनों तक बांध से जल नियंत्रित तरीके से छोड़ने का अनुरोध किया था।जल स्तर बढ़ने की सूचना पर एसडीएम प्रताप अगास्या, एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई बलराम सिंह राठौर और संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों ने एनसीडीसी से चर्चा की,एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि एनएचडीसी से बात कर जल स्तर नियंत्रित रखा जाएगा और खंडवा कलेक्टर को भी इस बारे में सूचित किया जाएगा।जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे तक जल स्तर कम होना शुरू हुआ।