टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला से तीन सौ रुपए ठगे
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान से प्रदीप शर्मा झांसी
गुरसरांय(झांसी)- वृद्ध महिला को दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने कान के फूल और 300 रूपये नगद उड़ा कर रफू चक्कर होने का मामला प्रकाश में आया है। गुरसरांय निवासी मनीष सोनी पुत्र रामकिशोर सोनी निवासी आवास कॉलोनी गुरसरांय ने अपनी वृद्ध माताजी मुन्नी देवी को गुरसरांय थाना जाकर प्रार्थना पत्र दिया है कि 20 फरवरी गुरुवार को उनकी माताजी उन्हें खाना लेकर बाजार गुरसरांय दुकान पर आ रही थी तो इसी दौरान तालाब के नीचे शंकर जी मंदिर के पास दो अज्ञात लोग मिले और माताजी को जबरन मंदिर के पास ले गए उनके कान के फूल सोने के छीन लिए तथा 300 रुपया जो वह लिए थे उनको भी छुड़ा लिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।