मनोज सिंह /जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।शहर के गांधी चौराहे पर युवाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार रात करीब 8.30 बजे 6 से ज्यादा लड़के आपस में मारपीट करते नजर आए। इस दौरान कुछ लड़के शराब के नशे में थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 4-5 लड़कों ने मिलकर 2 लड़कों के साथ मारपीट की। घटना कोतवाली से महज 100 मीटर दूर गांधी चौराहे पर हुई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मारपीट करने वाले लड़के फरार हो गए। थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान यह दूसरा मामला है। जब बीच सड़क पर मारपीट की गई है। एक दिन पहले सेल सागर चौराहे पर बाइक टकराने को लेकर 2 लड़कों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की थी। आज रात एक बार फिर सड़क पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।