दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़-छतरपुर हाईवे पर बुधवार दोपहर आरटीओ दफ्तर के पास कुछ युवतियां राहगीरों को रोककर डोनेशन मांग रही थीं। हवेली रोड के रहने वाले प्रतीक रामचंदानी ने युवतियों को मुख्य सड़क पर लोगों से पैसे मांगते देखा। उन्होंने कारण पूछा तो युवतियों ने जवाब देने से मना कर दिया।प्रतीक ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो युवतियां वहां से भागने लगीं। एक युवती ने वीडियो न बनाने की विनती की। उसने कहा कि इससे उनकी शादी में दिक्कत हो सकती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवतियां लंबे समय तक सड़क पर खड़ी रहकर लोगों से पैसे मांगती रहीं। कुछ लोगों ने कहा कि इसके पहले इसी तरह की घटना छतरपुर में भी हुई थी। कोई गिरोह है, राजस्थान की लड़कियों का जो लोगों से पैसा मांगता है। लोगों ने इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जांच के बाद युवतियों की पहचान की जाएगी और उन्हें तलाशा जाएगा।