दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़।सुभाष पुरम कॉलोनी में सड़क की खस्ता हालत से स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी निवासी रवि खरे के अनुसार बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना इस खराब सड़क से गुजरना पड़ता है। सड़क पर बनी पुलिया के नीचे का हिस्सा इतना खराब है कि वहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिया के नीचे की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है। पुलिया के ऊपर का हिस्सा नगर पालिका के अंतर्गत आता है।नगर पालिका ने दो साल पहले पुलिया के ऊपर सीसी सड़क का निर्माण करवाया था। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से पुलिया के नीचे का हिस्सा अभी तक नहीं बना है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आईके शुक्ला ने बताया कि सड़क निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।