ट्रेन से कटा युवक ,सिर धड़ से हुआ अलग,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम को भेजा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटा हुआ युवक का शव पड़ा मिला है ।आस पास के लोगों ने सूचना अवागढ़ थाना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची अवागढ़ थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।पुलिस ने युवक की शिनाख्त लवकुश उर्फ कलुआ उम्र 26 वर्ष निवासी ख़ुशरई थाना अवागढ़ रूप में की है।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।सूचना मिलते ही परिजन दौड़े दौड़े पहुंचे हैं।युवक की दर्दनाक मौत हुई है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार मृतक अपनी ननिहाल में रहता था आज शाम पांच बजे मालगाड़ी गुजर रही थी ।मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से जैसे ही गुजरी तभी युवक का रेलवे ट्रैक पर शव लहूलुहान पड़ा मिला है।ट्रेन से कटने की वजह से युवक का शव क्षति विक्षत हो गया है वही सिर धड़ अलग हो गया पुलिस ने कटे अंगों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले पर थाना प्रभारी थाना अवागढ़ कपिल कुमार नैन से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।शिनाख्त कर ली गई है परिजनों को सूचना दी गई है।युवक ननिहाल में रहता है।मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।