डबरा, ग्वालियर – डबरा की कृषि उपज मंडी, जो हमेशा चर्चाओं में रहती है, एक बार फिर से सुरक्षा सवालों के घेरे में है। इस बार, मंडी प्रांगण में दिनदहाड़े एक किसान की मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना ने मंडी प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
मामला
हाकिम सिंह, निवासी दीदार कॉलोनी, थाना डबरा देहात, अपनी टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल (क्र. MP07MA8023) लेकर मंडी पहुंचे थे। सुबह 6 बजे से 8:30 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली। इस चोरी की रिपोर्ट 28 अक्टूबर को दर्ज की गई, जिसमें चोरी गई बाइक की कीमत लगभग 18,000 रुपये बताई गई है।
सीसीटीवी और सुरक्षा की कमी
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में लाखों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इन कैमरों का उद्देश्य किसी भी आपराधिक घटना, चोरी या डकैती पर नजर रखना और बिना टैक्स के अनाज की आवाजाही को रोकना है। मंडी सचिव अनिल शर्मा की देखरेख में इन कैमरों का मॉनिटरिंग सिस्टम भी बना हुआ है। बावजूद इसके, मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आए दिन चोरी, अवैध गतिविधियां और अन्य अनियमितताएं सामने आ रही हैं।
पल्लेदार यूनियन का आरोप
हाल ही में पल्लेदार यूनियन के लीडर टीकाराम ने मंडी में अनियमितताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंडी के नियमों के अनुसार, सुबह 5 बजे से काम शुरू नहीं होना चाहिए, फिर भी यह गतिविधि जारी है। साथ ही, मंडी के अंदर पर्चियों पर अवैध शुल्क वसूली का भी आरोप लगाया गया है, जिससे व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मॉनिटरिंग का क्या मतलब है जब नियमों का पालन ही नहीं किया जा रहा है।
प्रशासन की जिम्मेदारी
मंडी प्रशासन और पुलिस को इस चोरी के मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।