Digital Griot

डाकघर में जमा की गई रकम डकार गया ब्रांच पोस्टमास्टर दर्जनों ग्रामीणों के खाते किए साफ

डाकघर में जमा की गई रकम डकार गया ब्रांच पोस्टमास्टर दर्जनों ग्रामीणों के खाते किए साफ,

 

करोड़ से ऊपर का कर दिया घोटाला,मेहनत की कमाई वापस पाने को दर दर भटक रहे ग्रामीण

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

किसी ने बहन शादी तो किसी ने बेटी की शादी के लिए एकत्रित की थी पाई पाई,घोटाले बाज ब्रांच पोस्ट मास्टर ने करोड़ों का लगाया चूना

 

एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव लुहारी खेड़ा गांव में स्थित उप डाकघर में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर ने दर्जनों गांव बालों के बचत खातों में जमा रकम गबन कर ली। जमाकर्ताओं ने जब अपने खाते चेक करवाए तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। दर्जनों ग्रामीणों के बचत खातों, फिक्स डिपोजिट,कन्या समृद्धि योजना के संचालित खातों से करीब एक करोड़ रुपए की धनराशि साफ कर दी ।डाकखाने से ठगे गए दर्जनों लोग अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।करीब आधा दर्जन खाताधारकों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अपर जिला जिला मैजिस्ट्रेट प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह से लिखित शिकायत की है।पूर्व में भी जमाकर्ता एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह सहित उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत कर चुके हैं।खाताधारक दीप्ति के पिता बलबीर सिंह निवासी ग्राम लुहारी गवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए भारतीय डाकघर का भरोसा करते हुए लुहारी खेड़ा उप डाकघर में खाता खुलवाया था।टुकड़ों में 366006 रुपए जमा कर दिए।उक्त डाकघर में मौजूद ब्रांचपोस्टमास्टर रामखिलाड़ी और पोस्टमैन विजय को पैसा जमा किया था। जब बिटिया की शादी पर पैसों की जरूरत पड़ी तब जाकर खाता चेक किया तो दो लाख उनतीस हजार रुपए खाते में था।खाते की रकम देखकर शक हुआ जब किताब मुद्रित करने के लिए कहा तो टालमटोल करने लगा।किताब प्रिंट कराने के बहाने किताब भी रख ली कई बार मांगने पर किताब वापस नहीं की। ऐसे दर्जनों लोग पीड़ित है जिनके खातों से रकम गायब है और कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।पीड़ित पिता ने डी एम एटा से रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।डाकघर में घोटाले के शिकार हुए जयवीर सिंह पुत्र शीशपाल निवासी ग्रा लुहारी गवी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत करते हुए गबन की गई रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित जयवीर सिंह ने बताया है कि भारतीय डाकघर का भरोसा करते हुए उन्होंने एक खाता स्वयं का और एक अपनी पत्नी गुड्डू देवी का खाता लोहड़ी खेड़ा स्थित उप डाकघर में खुलवाया था। स्वयं के खाते में 235135 रुपए और पत्नी के खाते में दो लाख बारह हजार दो सौ उन्नीस बेटी रुचि के खाते में तिरेपन हजार सात सौ पचहत्तर रुपया जमा किए थे।तीनो खातों में कुल पांच लाख चौउंन हजार नौ सौ चार रुपए जमा किए गए थे। बेटी रुचि की शादी के लिए जब पैसों की जरूरत पड़ी तब खातों से रुपए निकालने गए तो एक खाते में 1721 में दूसरे खाते में 1901 रुपए पाए गए।तत्कालीन  ब्रांच पोस्ट मास्टर राम खिलाड़ी से जाकर कहा तो टालमटोल टोल करने लगा करीब सप्ताह क चक्कर काटने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई तब जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायती पत्र भेजा है शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ित ने बेटी की शादी के लिए जमा की धनराशि को वापस कराने की मांग की है। पीड़ितों ने बताया ऐसे एक दो नहीं बल्कि आसपास के गांव के सैकड़ो खाता धारक है जिनके खातों से उक्त आरोपी ब्रांच पोस्ट मास्टर रकम डकार चुका है शिकायत के बावजूद अभी तक ना तो फिर हुई है और ना ही किसी भी प्रकार की कार्यवाही हुई है। आज शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में खाताधारक जयवीर सिंह पुत्र शीशपाल साबिर खान पुत्र रियासत खान गुल्लू बेगम पत्नी हबीब खान अरमान खान पुत्र रईस का राजा लाल शर्मा पुत्र रामलाल दीप्ति पुत्री बालवीर अपनी शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।पोस्ट मास्टर राजा का रामपुर बी.के सिंह से जब बातचीत की गई गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है कुछ किताबों पर रकम चढ़ाई तो गई है लेकिन कंप्यूटर पर देखा गया तो उसमे रकम नहीं पाई है।उक्त मामले की जांच एस डी आई सचिन वर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।कुछ खाते मेरे पास आए थे जो कि मुर्दा खाते हैं।ज्यादा जानकारी एस डी आई ही दे सकते हैं।शिकायत के बाद आरोपी ब्रांच पोस्टमास्टर रामखिलाड़ी को हटा दिया गया।पीड़ित लोगों ने एकत्रित होकर अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। सभी पीड़ितों ने डाकघर के खातों से गबन की गई रकम का उल्लेख करते हुए शिकायत पत्र सौंपा है। मामले पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह से जब बातचीत की गई उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच कमेटी बना दी गई है उप जिलाधिकारीअलीगंज को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post