डिप्टी कलेक्टर द्वारा तंबाकू गोदामों पर छापामार कार्यवाही की जाँच मे स्टॉक पाया गया ज्यादा, मंडी विभाग ने ठोका जुर्माना
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज कस्बा स्थित तंबाकू गोदामों में करीब दस दिन पूर्व डिप्टी कलेक्टर और मंडी विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान तम्बाकू भंडारण के मूल्यांकन के दौरान स्टॉक रजिस्टरों में दर्ज भंडारण से अधिक स्टॉक पाए जाने पर मंडी विभाग ने कार्यवाही करते हुए तंबाकू व्यापारियों पर जुर्माना ठोका है।करीब दस दिन पूर्व अलीगंज के डिप्टी कलेक्टर जगमोहन गुप्ता और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर और मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा तंबाकू से भरे गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई थी।कार्यवाही के दौरान गोदामों में भरे तंबाकू के बंडलों की गणना की गई और मूल्यांकन कर जांच चल रही थी।अलीगंज क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष द्वारा अलीगंज क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित अम्बा टुबैको और चमन नगरिया स्थित हर्ष टुबैको को गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर मै० अर्श टुवैको एवं मै0 नरेन्द्र एण्ड संस पर निरीक्षण के समय गोदाम पर तम्बाकू 4406 कुटल का स्टॉक पाया गया जिसका मण्डी के आनलाईन पोर्टल पर मिलान करने पर तम्बाकू का स्टॉक 3968 कुंतल पाया गया, इस प्रकार गोदाम के स्टॉक से आनलाई स्टॉक का अन्तर 437.97 कुटल गोदाम पर अधिक पाया गया है। गोदाम पर तम्बाकू 437,97 कु० अधिक पाये गये अन्तर को बिना उचित प्रपत्र के निर्दिष्ट कृषि उत्पाद को ले जाना अथवा अपने गोदाम पर रखने पर मण्डी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। जिस पर तम्बाकू 437.97 कुटल के मण्डी प्रपत्र 6आर न होने पर तम्बाकू 107646 शमन शुल्क लगाया। वही मै0 अम्बा टुवैको पर निरीक्षण के समय फर्म के गोदाम पर तम्बाकू 689 कुंटल का स्टॉक पाया गया जिसका मण्डी के आनलाईन पोर्टल पर मिलान करने पर तम्बाकू का स्टॉक 660.15 पाया गया, इस प्रकार गोदाम के स्टॉक से आनलाई स्टॉक का अन्तर 29.65 कुंटल आनलाईन पोर्टल पर अधिक पाया गया है। आनलाईन पोर्टल पर तम्बाकू 29.65 कुंटल अधिक पाये जाने पर शमन शुल्क 7338 लगाया गया।