नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर – कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी भोपाल ग्रामीण रेंज श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी कलेक्टर सीहोर श्री बाला गुरु के. एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संपूर्ण कथा स्थल का भ्रमण कर कथा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कथा स्थल , पांडाल, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, लाइट व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं परिवर्तित मार्गों एवं वैकल्पिक मार्गों की जानकारी के लिए पोस्टर बैनर के माध्यम से सूचित करने, कथा के दौरान पेयजल, बिजली,साफ सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस , फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम सहायता केंद्र आदि अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एसडीएम तन्मय मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत सहित पुलिस एवं प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।