केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
उपभोक्ता भंडार का अध्यक्ष सचिन कांत उपाध्याय ही निकला कालाबाजारी का माफिया
उपजिलाधिकारी ने खाद्य बिक्री केंद्र को कराया सील
जनपद एटा के अभागढ थाना क्षेत्र के गांव नगला भूरा में केंद्रित थोक उपभोक्ता सरकारी भंडार लिमिटेड पर देर रात डीएपी की कालाबाजारी की गई जब किसानों को इन गतिविधियों की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा और एसडीएम राजकुमार मौके पर पहुंचे जांच के दौरान अनियमिताएं पाए जाने के बाद खाद्य बिक्री केंद्र को सील कर दिया गया बताया गया कि केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष सचिन कांत उपाध्याय रात के अंधेरे में खाद की बोरियां मैक्स पिकअप में भरकर ले जा रहे थे जिससे किसानों ने रोकने का प्रयास किया हाथ में लाठी डंडा लेकर एकत्रित हो गए और खाद ले जाने का विरोध करना शुरू कर दिया घंटों विवाद के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किसान खाद पानी के लिए किस तरह संघर्ष कर रहे हैं और किसने की खाद को कालाबाजारी और कौन किसानों का गला घोटने का कर रहा कार्य जिले के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सस्ती खाद हरहाल में उपलब्ध कराई जाए खाद की कलाबाजी रोकने के लिए सभी एसडीएमओ को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन खाद बिक्री केंद्रों पर लंबी कटारे दिखाई दे रही हैं किसान खाद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और उनकी परेशानियों का समाधान करने में प्रशासन असमर्थ नजर आ रहा है इस मामले पर अपर जिला सहकारिता अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सूचना मिली थी और हमने मौके पर जाकर गोदाम को सील कर दिया उन्होंने बताया कि खाद ले जा रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।